मोती लाल बोरा के निधन पर प्रमोद व मोना हुए दुखी, बोले प्रमोद--देश ने खो दिया एक ईमानदार नेता
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 December, 2020 17:51
- 628

प्रतापगढ
21.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मोती लाल बोरा के निधन पर प्रमोद व मोना हुये दुखी, बोले प्रमोद- देश ने खो दिया एक ईमानदार नेता
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता मोती लाल बोरा के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने गहरी पीड़ा व्यक्त की है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोती लाल बोरा के निधन से देश ने एक विश्वस्तरीय पहचान रखने वाले ईमानदार नेता को खो दिया है। वहीं उन्होनंे बोरा जी के द्वारा देश तथा प्रदेश व प्रतापगढ़ के विकास मे दिये गये योगदान को सदा सर्वदा के लिए अविस्मरणीय ठहराया। प्रमोद तिवारी ने रामपुरखास मे प्रदेश के राज्यपाल के रूप मे बोरा जी के द्वारा सई नदी पर अगई पुल व लालगंज मे एक सौ बत्तीस क्षमता के विद्युत घर व रामपुर बावली पावर हाउस तथा जिले के गायघाट व तेजगढ़ घाट पर पुलों की स्वीकृति को अविस्मरणीय ठहराया है। उन्होने कहा कि राजनीति मे बोरा जी पहचान एक विनम्र तथा सुशील नेता के रूप मे सबको साथ ले चलने की अभूतपूर्व क्षमता भी देश नही भुला सकेगा। प्रमोद तिवारी ने बोरा जी के जिले मे स्वनामधन्य पं. मुनीश्वर दत्त उपाध्याय जी की जयंती पर आगमन के दौरान जिले के विकास की कई घोषणाओं के साथ उनके अनुरोध पर कई विद्यालयों को ग्राण्ट इन ऐड की स्वीकृति प्रदान करने की स्मृति को भी नमन किया। वहीं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी बोरा जी के निधन को अत्यन्त दुखद ठहराते हुए इसे पारिवारिक क्षति कहा है। इधर मोती लाल बोरा के निधन की जानकारी होते ही लालगंज नगर स्थित विधायक मोना के कैम्प कार्यालय पर भी कार्यकर्ताओं ने बैठक के जरिये श्रद्धासुमन अर्पित किये। कैम्प कार्यालय पर बोरा के सम्मान मे पार्टी का ध्वज झुका दिया गया।
Comments