मोहनलालगंज पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर महिला का खोया एटीएम वापस किया

मोहनलालगंज पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर महिला का खोया एटीएम वापस किया
रिपोर्ट, आरिफ मंसूरी
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली की पुलिस इमानदारी की मिसाल पेश कर जनता में अपना विश्वास बनाया, सिसेंडी कस्बे में ड्यूटी पर पॉलीकॉन 148 पर ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल रोबिन सिंह के साथ अजीत सिंह क्षेत्र में गश्त के दौरान बैंक ऑफ इंडिया एटीएम के पास एक अज्ञात महिला पर्स पड़ा देख कांस्टेबल ने उसको अपने सुपुर्द किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला अपनी 3 वर्षीय बच्ची के साथ घबराई हुई एटीएम केंद्र के पास अपना खोया हुआ पर्स ढूंढ रही थी जब वहां मौजूद लोगों से महिला ने जानकारी ली तो वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि पॉलीगान की टीम के पास आपका पर्स है और वह महिला सिसेंडी चौकी पहुंची, महिला से पूछताछ करने पर अपना नाम मौरावा निवासी संगीता बताया जो कि आवश्यक कार्य हेतु सिसेंडी अपने रिश्तेदार के आई थी और वापस मौरावां जाने के लिए एटीएम के पास खड़ी थी महिला ने बताया कि पर्स में कीमती कागज और 1500 रुपए थे महिला के मुताबिक जब सिपाही ने महिला के सामने ही पर्स खोलकर देखा तो उसकी बात सत्य निकली और सिपाही ने महिला का पर्स उसके सुपुर्द कर दिया , जिससे महिला खोया हुआ पर्स पाकर उसके चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वही पॉलीगान की टीम में तैनात सिपाही रोबिन और अजीत सिंह की इमानदारी की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया ।
Comments