इको फ्रेंडली बेस पर चैराहों का किया जाए सौंदर्यीकरण: डीएम

PPN NEWS
इको फ्रेंडली बेस पर चैराहों का किया जाए सौंदर्यीकरण: डीएम
रायबरेली: 01 फरवरी, 2021 जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने सिविल लाईन स्थित चैराहे के सौर्दयीकरण के उद्देश्य से सिविल लाईन चैराहे का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एनएचआई व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि चैराहे के सौर्दयीकरण व यातायात में व्यवधान न हो इसके लिए कार्ययोजना तैयार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि हाईवे पर यदि कही सड़क खराब या गढढे हो तो उन्हें तत्काल दुरूस्त कराये इसके अलावा रोड के बीच में डिवाइडरों के बीच में सौदर्यीकरण पौधों का रोपण के कार्य को भी नियमानुसार किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनपद के प्रमुख चैराहों को इको फ्रेंडली बेस पर सौंदर्यीकरण किया जाए।
Comments