गोली से घायल युवक की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 December, 2020 17:29
- 443

प्रतापगढ
06.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गोली से घायल युवक की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल छीनने के विरोध में बदमाशों द्वारा गोली से घायल युवक की रविवार को भी इलाज के दौरान स्थिति गम्भीर बनी हुई है। हालाकि घटना को लेकर घायल के इलाज में व्यस्त परिजनों ने अभी तक पुलिस को तहरीर नही दी है। कोतवाली के पूरे छतऊ में शनिवार की शाम शौंच को निकले संदीप सरोज को मोबाइल छीनने के विरोध में बदमाशों ने गोली मार दी थी। चैबीस वर्षीय युवक की स्थिति गम्भीर देख उसे सीधे जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने प्रयागराज मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। रविवार को परिवारिक सूत्रों के मुताबिक युवक की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। गम्भीर रूप से घायल युवक के पांच माह की बेटी अनन्या अभी मां के गोद में कुछ भी समझने की स्थिति में नही है। जबकि पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घायल के पिता बैजनाथ सरोज तथा उसके कुछ चचेरे भाई प्रयागराज मेडिकल कालेज में इलाज कराने में वहां गए हैं। बता दें शनिवार की शाम साढ़े छह बजे घायल से मोबाइल छीनने का बदमाशों ने प्रयास किया। तब घायल युवक ने विरोध जताया। इस पर बाइक सवार तीन बदमाशों में से एक आरोपी ने युवक पर फायल झोंक दिया। शोर होने पर गांव के लोग दौड़े तो बदमाश बाइक से भाग निकले। सूचना मिलते ही लालगंज कोतवाल संजय यादव आनन फानन में फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने देर रात तक जलेशरगंज डेरवा मार्ग पर कांबिंग की किन्तु घटना में शामिल बदमाशों का अभी तक वह पता नही लगा सकी है। हालाकि कोतवाल का कहना है पुलिस की तीन टीमें घटित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, शीघ्र ही आरोपियों का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments