जिरगा पुर के पीड़ितों को समाजवादी पार्टी की ओर से 1-1 लाख रुपये की सहायता दी गयी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 January, 2021 18:16
- 621

प्रतापगढ
02.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिरगापुर के पीड़ितों को समाजवादी पार्टी की ओर से 1-1 लाख रुपये की सहायता दी गयी
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा विधानसभा क्षेत्र के जिरगापुर में शनिवार 2 जनवरी 2021 को समाजवादी पार्टी के 28 नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने किया। प्रतिनिधिमंडल ने जिरगापुर के 14 पीड़ित परिवार के मुखिया को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। बता दें पिछले माह हुए सड़क हादसे में बारात से लौट रहे इस गांव के 14 लोगों की मौत हो गयी थी।
प्रतिनधिमंडल में प्रमुख रुप से पूर्व मंत्री इन्द्रजीत सरोज, पूर्व मंत्री अंसार अहमद, पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा, गुलशन यादव पूर्व चेयरमैन कुण्डा, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष प्रमोद मौर्या, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव, पूर्व विधायक श्याद अली, पूर्व विधायक रामसिंह पटेल, संजय पाण्डेय, सुषमा पाल, पूर्व प्रमुख शान्ति सिंह, मो. अनीस खान, भईयाराम पटेल, महिमा गुप्ता, शक्ति सिंह, आशा सरोज, रामसुंदर यादव, त्रिवेणी प्रसाद एडवोकेट, सियाराम यादव, राम अवध यादव, इरशाद सिद्दीकी, वासिक खान, विजय यादव, रमाशंकर यादव, इरफान खान, बृजेश यादव, अब्दुल कादिर जिलानी, मनीष पाल शामिल रहे।
Comments