सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ई-स्वरोजगार संगम-अमेठी e-ss-का किया शुभारंभ।

सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ई-स्वरोजगार संगम-अमेठी e-ss-का किया शुभारंभ।
अमेठी 06 जून2020 आज अग्रणी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा संचालित ई-स्वरोजगार संगम-अमेठी (e-ss) का मां. केंद्रीय मंत्री सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ने कलेक्ट्रेट स्थित एन०आई०सी०में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से योजना का शुभारंभ किया इस योजना अंतर्गत जनपद अमेठी को "आत्मनिर्भर अमेठी"बनाने के उद्देश्य से 21000 लाभार्थियों को 150 करोड़ रुपए का ऋण प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित है/जिस के क्रम में 06 जून 2020 तक कुल6500 लाभार्थियों को 35.87 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया जा चुका है/आज शुभारंभ के अवसर पर एन०आई०सी० में जिलाधिकारी अरुण कुमार व मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ नए 11 लाभार्थियों को 01करोड़ 12 लाख 09 हजार रुपए ऋण का प्रतीकात्मक चेक सौंपा/इस अवसर पर उन्होंने बैंक का स्कोर संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी ने मानवता और समाज के लिए अभूतपूर्व संकट खड़ा किया है, इस स्थित को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए 25 मार्च 2020 से 4 फेस में लाक डाउन की घोषणा किया/पिछले कुछ महीनों से जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आर्थिक गतिविधियां न्यूनतम रही/अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए और आम जनमानस को आर्थिक सहायता देने के लिए भारत सरकार ने विभिन्न कदम उठाए मा. सांसद जी ने कहा कि जिला अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित सभी बैंक नए उद्यमियों को और किसानों की नकदी की कमी को ऋण के माध्यम से पूरा करें/e-ss अमेठी का मुख्य ध्येय "वोकल फॉर लोकल"के साथ देश को आत्मनिर्भर बनाना है, साथ ही मा. सांसद जी ने बैंकों को सलाह दिया कि भारत सरकार द्वारा जारी सुरक्षा के सभी निर्देशों का अनुपालन करें, e-ss अमेठी ऋण की सुविधा देने के साथ ही व्यक्तियों,किसानों,रेहड़ी,पटरी, वालों और उद्यमियों को ऋण सुविधा का प्रस्ताव भी देगा और उन्हें इस संबंध में जागरूक करेगा/जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी का आत्मनिर्भर भारत बनने का सपना पूरा किया जा सके/इस दौरान उक्त के अतिरिक्त अन्मय कुमार मिश्रा क्षेत्रीय प्रमुख रायबरेली, डॉ रामराज यादव मुख्य महाप्रबंधक/संयोजक एस एल बीसी उत्तर प्रदेश, विमल कुमार गुप्ता एल डी एम अमेठी, विनय शर्मा एल डी एम रायबरेली, रवि प्रकाश मिश्रा क्षेत्रीय व्यवसाय प्रमुख एवं बैंकों के जिला समन्वयक सहित लाभार्थी गण मौजूद रहे।
तहसील संवाददाता सरवर अली
Comments