आईजी प्रयागराज ने थाना दिवस का किया औचक निरीक्षण
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 10 October, 2020 20:12
- 832

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - धनंजय पांडे
आईजी प्रयागराज ने थाना दिवस का किया औचक निरीक्षण।
एक महिला कांस्टेबल को लगाई फटकार ,तो दूसरे को दिया पुरस्कार।
सोरांव/प्रयागराज। शनिवार को हुए स्थानीय थाना सोरांव में थाना दिवस जैसे ही समाप्त हुआ कि अचानक आईजी प्रयागराज कवींद्र प्रताप सिंह औचक निरीक्षण करने पहुंच गए ।जिससे थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। थाना परिसर में खामियां देख कुछ को फटकार भी लगाया। वही थाना दिवस रजिस्टर चेक किया तो एक महिला कांस्टेबल को प्रोत्साहित कर शाबाशी भी दी।
जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को थाना सोरांव में जैसे ही समाधान दिवस संपन्न हुआ वैसे ही आईजी प्रयागराज अपने दल बल के साथ थाना परिसर में आ धमके। जहां थाना परिसर के बाहर जमे लोगों से पूछताछ करते हुए उनको मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी। जब वह थाना परिसर के अंदर प्रवेश किए तो कोरोना डेस्क पर पल्स मीटर ,सैनिटाइजर मशीन जांच किया। खामियां देख फटकार लगाते हुए जब और आगे बढ़े तो गेट पर लगी एक महिला कांस्टेबल को भी कुछ खामियां देख पहले फटकार लगाई उसके बाद काफी देर तक उसको समझाया। साथ ही समाधान दिवस का रजिस्टर गहनता से चेक किया तो एक महिला कांस्टेबल को कुछ नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया। घंटे भर से ज्यादा निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर में कई रजिस्टर खंगाले और खामियां देख खामियों को सुधारने की हिदायत दी साथ ही यह भी निर्देश दिया कि थाना परिसर में जो भी आए वह मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही नजर आए ,अन्यथा उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाय। उनके रहने तक स्थानीय थाने की पुलिस उनके आवभगत में जुटी रही।
Comments