परम्परागत एवं सादगी के साथ मनाया गया 74 वां स्वतंत्रता दिवस

परम्परागत एवं सादगी के साथ मनाया गया 74 वां  स्वतंत्रता दिवस

प्रतापगढ़

15. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

परम्परागत और सादगी के साथ मनाया गया 74-वां स्वतन्त्रता दिवस।

----------------------------------------

देश के गौरवशाली इतिहास,त्याग और बलिदान का प्रतीक स्वतन्त्रता दिवस परम्परागत और सादगी के साथ मनाया गया।वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सोशल-डिस्टेंसिंग,सैनिटाइजेशन और मॉस्क का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय-पर्व स्वतन्त्रता दिवस पूरे रीति-रिवाज़ के साथ सादगी-पूर्ण ढंग से मनाया गया। विकास-खण्ड कुण्डा/बिहार क्षेत्र के बी.एन.सिंह स्मारक डिग्री कॉलेज पुवाँसी में प्रबन्धक-यशवन्त बहादुर सिंह,शीतला प्रसाद महाविद्यालय बिहार में प्रबन्धक-राकेश कुमार त्रिपाठी,बी.बी.एस.पब्लिक डिग्री कॉलेज बरना में प्रबन्धक-डॉ.रामभानु सिंह,सुशीला महाविद्यालय पहाड़पुर-बनोही में प्रबन्धक-कृष्ण प्रताप सिंह,मेंहदी हसन निसार अहमद डिग्री कॉलेज सुनियावाँ-बिहार में प्रबन्धक-डॉ.मुब्बा,नन्दन पी.जी.कॉलेज चतुरगढ़ बिसहिया में प्रबन्धक-संजय श्रीवास्तव,पण्डित आदित्य नारायण शुक्ल स्मारक इण्टर कॉलेज बेधन पूरे अचारी में प्रधानाचार्य-अरविन्द शुक्ल"राजू",मीरा देवी इण्टर कॉलेज लोदीपुर-बिहार में प्रधानाचार्य-संजय त्रिपाठी,आर.सी.एस.एम.जी.इण्टर कॉलेज डंडवा बिहार में प्रधानाचार्य-धीरेन्द्र कुमार सिंह"गुड्डू",सुदामा देवी बालिका इण्टर कॉलेज चतुरगढ़ बिसहिया में संस्थापक-हरिनन्दन श्रीवास्तव,महिला स्वावलम्बन प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान रैयापुर (बसनी का पुरवा) में संस्था अध्यक्ष-अजय यादव,कौशिल्या देवी लघु माध्यमिक बालिका विद्यालय चौहान मार्केट-बिहार में प्रबन्धक-अनिल कुमार सिंह,आज़ाद जूनियर हाई-स्कूल रैयापुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक-सुरेश पटेल,प्राथमिक विद्यालय कोटिला-अख़्तियारी में प्रधानाध्यापक-दशाराम यादव,प्राथमिक विद्यालय भदरी प्रथम में इंचार्ज प्रधानाध्यापक-सुरेन्द्र शुक्ला,ग्राम-पंचायत सिलावटपुर में प्रधान-अकमल खान,प्राथमिक विद्यालय सरांय-कीरत में प्रधान-अखिलेश उर्फ़"बच्चा"यादव,पंचायत भवन बिसहिया में प्रधान-सुरेन्द्र कुमार सरोज,मुग़लपुर बिहार में प्रधान-रामचन्द्र यादव आदि सभी सरकारी,ग़ैर-सरकारी,कार्यालयों एवं शिक्षण-संस्थानों के संस्था प्रमुखों ने सोशल-डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए ध्वजारोहण करके तिरंगे-झण्डे को सलामी दी। कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने डिजिटल-प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश-भक्ति गीत,भाषण एवं कविता सुनाकर देश के सभी ज्ञात एवं अज्ञात क्रान्तिकारी वीर-शहीदों के प्रति विनम्र-श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कोटिशःनमन किया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *