किसानों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपति को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 December, 2020 17:06
- 493

प्रतापगढ
04.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
किसानों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपति को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन
आज दिनांक 4 दिसंबर को कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी लालगंज को किसानों के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति भारत को संबोधित एक ज्ञापन दिया गया।जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला ने कहा आंदोलनरत किसानों पर गैस के गोले छोड़ने पानी की बरसात करना पार्टी दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश सचिव सेवादल प्रेम शंकर द्विवेदी ने कहा किसानों की चिंताएं और उनकी मांगे देश हित में है तीनों बिल किसान हितैषी ना होकर पूंजीपतियों के हित में है यह सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है।केंद्र सरकार तीनों बिल वापस ले अन्यथा कांग्रेश सेवा दल के लोग सरकार के विरोध में सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे किसानों के खिलाफ हो रहे अन्याय के खिलाफ सड़क से संसद तक आंदोलन होगा घेराव में मुख्य रूप से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सदर डॉ नीरज त्रिपाठी , डॉ प्रशांत शुक्ला,कपिल द्विवेदी, इंद्राकर मिश्रा,मकरंद शुक्ला, करुण पांडेय,मोनू मिश्रा, कपिल ओझा,आर के वर्मा ,बलवंत वर्मा, करुणा शंकर मिश्रा, राम रतन तिवारी, सुनील मिश्र, गणेश मिश्र ,अधिवक्ता ज्ञान दुबे , असफाक ,अभय सिंह, शैलेंद्र सिंह, प्रदीप, विनय मिश्र, लाल बिहारी सिंह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।काग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारे बाजी करते करते हुए कहा कि "योगी जब जब डरता है पुलिस को आगे करता है जुल्मी कब तक जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से जर्रा ज़र्रा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से "प्रियंका गांधी, भैया प्रमोद तिवारी, डॉ प्रमोद पांडेय जिंदाबाद।
Comments