चार लोगों के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक ने दर्ज कराया गैंगेस्टर का मुकदमा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 February, 2021 18:34
- 431

प्रतापगढ
02.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चार लोगों के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक ने दर्ज कराया गैंगेस्टर का मुकदमा
प्रतापगढ़ जनपद में असामाजिक गतिविधियों मे लिप्त चार आरोपियो के खिलाफ गैगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। लालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया ने सोमवार की रात तहरीर देकर बछवल निवासी विपुल सिंह पुत्र प्रताप बहादुर व लवकुश विश्वकर्मा पुत्र मुंशीलाल, छिवैंया निवासी विशाल यादव पुत्र राकेश यादव तथा डगरारा निवासी जीतू उर्फ जीतेन्द्र पुत्र रामचंद्र पर समाज विरोधी कार्य करने व आपराधिक गतिविधियों मे लिप्त रहकर लोगों को डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चारों आरोपी वर्ष 2017 मे एक बडी आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके है। इनके आवांछित गतिविधियों से क्षेत्रीय लोगों मे असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। इसके तहत चारों आरोपियो के खिलाफ गैगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
Comments