पति ने पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को गोली से उड़ाया

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
लखनऊ
पति ने पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को गोली से उड़ाया
राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित चारबाग के पानदरीबा स्थित ब्लंट स्क्वायर अपार्टमेंट निवासी अनुरूप सिंह (45) ने मंगलवार देर रात झगड़े के बाद पत्नी मधु को गोली मारकर खुद की भी कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। अनुरूप सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि मधु को गम्भीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। अनुरूप ने गृहकलह, आर्थिक तंगी और उधारी से त्रस्त होकर यह कदम उठाया।
मृतक के परिजन अरविंद कुमार चौहान ने बताया कि मृतक अनुरूप सिंह ने अपने मित्र धर्मेंद्र को कुछ साल पहले 70 लाख रुपये उधार दिए थे। लेकिन जब उससे पैसे मांगे गए तो उसकी तरफ से पैसा ना देकर कोर्ट में मुकदमा कर दिया गया था। जिसको लेकर वह काफी परेशान रहते थे और उनकी मौत के पीछे का कारण मानसिक रूप से बीमार करने का है। जिसको लेकर परिजन धर्मेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।
पुलिस के मुताबिक, अनुरूप सिंह ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। लाकडाउन और बंदी के कारण उनका धंधा चौपट हो गया था। परिवार आर्थिक तंगी झेल रहा था और उनपर कुछ लोगों की उधारी भी थी। अनुरूप शराब पीने के आदि थे। इसको लेकर आए दिन उनका पत्नी से झगड़ा भी होता था। मंगलवार रात पति-पत्नी बेडरूम में थे। बेटा आर्यन (15) पड़ोस के कमरे में सोया था। रात अनुरूप का पत्नी से झगड़ा होने लगा।
शोर-शराबा सुनकर जबतक बेटा पहुंचता अनुरूप ने लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी को गोली मार दी इसके बाद अपने कनपटी पर सटाकर खुद को उड़ा दिया। बेटा पहुंचा तो खून से लथपथ हालत में दोनों को देखकर चीखने लगा। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए उन्होंने पुलिस को सूचना दी ।
मौके पर जब पुलिस पहुंची तो मधु की सांसे चल रही थीं। मधु को ट्रामा में भर्ती कराया गया। वहीं, अनुरूप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। आर्यन ने बताया कि पिता का ट्रांसपोर्ट का काम ठप हो गया था।
Comments