सात जन्मों का बंधन तार- तार पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ,
इज़हार अहमद की रिपोर्ट
सात जन्मों का बंधन तार- तार पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की
25 जुलाई 2020
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में सात जन्मों के बंधन को तार तार करने वाला मामला सामने आया है. ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के कैम्पवेलरोड रोड़ स्थित एकता नगर में पति ने अपनी ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ़्तार किया है.
मामूली बात को लेकर मानसिक रूप से असंतुलित पति ने शनिवार को अपनी ही पत्नी के सीने पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
आपको बता दे कैम्पवेल रोड़ के एकता नगर स्थित थाना ठाकुरगंज निवासी सुधांशु प्रकाश मिश्रा ने मामूली बात को लेकर अपनी ही पत्नी दीक्षा मिश्रा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ़्तार कर लिया है. हत्याकांड में इस्तेमाल हुए अवैध असलहे को मौके पर बरामद भी किया गया है. मानसिक रूप से बीमार चल रहे पति सुधांशु को अवैध असलहा देने वाले की तलाश में पुलिस छानबीन कर रही है.
इससे पहले 13 जून की रात को हत्यारोपी सुधांशु ने जहरखुरानी का ड्रामा करते हुए अपने ही परिजन को फ़र्जी केस में फंसाने की कोशिश की थी. हालांकि पुलिस को सुधांशु के कारनामे पता होने के बाद मामला फ़र्जी निकला था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बहरहाल पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पति सुधांशु को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.
Comments