दक्षता भाषण में प्रत्याशियों ने अधिवक्ता हितों की भरी हुंकार

दक्षता भाषण में प्रत्याशियों ने अधिवक्ता हितों की भरी हुंकार

प्रतापगढ 




18.04.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




दक्षता भाषण मे प्रत्याशियों ने अधिवक्ता हितों की भरी हुंकार, 





प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के लालगंज तहसील मे संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव के तहत प्रत्याशियों के मतदान के ठीक एक दिन पूर्व हुए दक्षता भाषण मे जमकर गहमागहमी दिखीं। वहीं आज मंगलवार को होने वाले संयुक्त अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए प्रातः आठ बजे से मतदान होगा। मतदान अपरान्ह तीन बजे तक किया जाएगा। इसके बाद साढ़े तीन बजे के बाद मतगणना व परिणाम की घोषणा भी होगी। इसके पहले सोमवार को तहसील पार्क मे प्रत्याशियों का दक्षता भाषण दिन भर चुनावी सरगर्मी मे दिखा। अध्यक्ष तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा महामंत्री पद के उम्मीदवारों ने अपने दक्षता भाषण मे संघ की एकता तथा अधिवक्ताओं के मुददो पर संघर्ष की हुंकार भरी। प्रत्याशियों को खचाखच भरे पार्क मे भाषण के जरिए साथी अधिवक्ताओं से समर्थन जुटाने के लिए अपने चुनावी वायदे भी प्रभावी ढंग से रखते देखा गया।  दक्षता भाषण के दौरान बीच बीच मे समर्थक अधिवक्ताओं द्वारा अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे व प्रत्याशियों की हौंसला आफजाई मे बीच बीच मे तालियों की गड़गडाहट भी चुनावी सरगर्मी को तेज किये हुये दिखी। प्रत्याशियों ने भाषणों के जरिये शेरो व शायरी तथा कविताओं से भी समर्थन की समां बांधी। प्रत्याशियों के बीच प्रतिद्वंदियों को लेकर एक दूसरे के खिलाफ बीच बीच मे तीखे वार तथा इशारे ही इशारे मे कसे गये तंज को देख सुन आम अधिवक्ताओं का ठहाका भी गूंजता दिखा। वहीं मतदान के ठीक एक दिन पहले भी तहसील चुनावी रंग मे गुलजार रही। दक्षता भाषण कार्यक्रम की अध्यक्षता चुनाव समिति के अध्यक्ष रामलगन यादव व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। संरक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि  मतदाताओ को चुनाव समिति की ओर से उपलब्ध कराई गई पेन से ही मतदान करना होगा। उन्होनें बताया कि मतदान को लेकर तहसील परिसर मे सुरक्षा के प्रबन्धों के बाबत समिति की ओर से डीएम व एसपी एवं एसडीएम व सीओ को पत्र लिखा गया है। चुनाव समिति ने अपनी ओर से प्रशासन के लिए प्रबन्धों के बाबत एडवाइजरी भी जारी की है। इस मौके पर चुनाव समिति के रमेश पाण्डेय, बाबूलाल वर्मा, प्रमोद सिंह, राजेश विश्वकर्मा, राजेश तिवारी, धीरेंद्र मिश्र, जयप्रकाश शुक्ल, इरफान अली, रोशनलाल सरोज दक्षता भाषण का संयोजन करते दिखे। प्रत्याशियों मे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनिल त्रिपाठी महेश, कालिका प्रसाद पाण्डेय, प्रवीण कुमार यादव तथा संदीप कुमार सिंह व उपाध्यक्ष सिविल पद पर प्रत्याशी उमाशंकर मिश्र, शहजाद अंसारी व वीरेन्द्र सिंह तथा उपाध्यक्ष पद पर प्रत्याशी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, विजय त्रिपाठी, विनय जायसवाल, आशीष तिवारी, मस्तराम पाल व महामंत्री पद के धीरेन्द्र कुमार शुक्ल, शेष नाथ त्रिपाठी तथा हरिश्चंद्र पाण्डेय ने चुनाव समिति द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने चुनावी वायदे रखे। इधर संयुक्त अधिवक्ता संघ के आज होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी कड़ी की गयी है। एसडीएम तथा सीओ के साथ लालगंज, सांगीपुर, उदयपुर व संग्रामगढ़ थानाध्यक्षों के साथ भारी पुलिस फोर्स व डेढ़ सेक्शन पीएसी भी मतदान से मतगणना अवधि तक परिसर मे तैनात होगी। वहीं धधुआगाजन चौराहे से वर्मा नगर तक प्रशासन ने बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन भी मतदान केा लेकर कर रखा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *