गंगा एक्सप्रेस वे से जुड़े तहसील के दर्जन भर गाँवों में राजस्व अभियान की हुई समीक्षा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 February, 2021 18:55
- 506

प्रतापगढ
13.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़े तहसील के दर्जन भर गांवों मे राजस्व अभियान की हुई समीक्षा
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र के दर्जन भर गांवो से निकलने वाले गंगा एक्सप्रेस हाइवे के भूमि विक्रय प्रक्रिया की शनिवार को जिले के सीआरओ ने यहां समीक्षा की। सीआरओ इंद्रभूषण वर्मा ने तहसील सभागार मे अफसरो तथा राजस्वकर्मियों की संयुक्त बैठक मे एक्सप्रेसवे की परिधि मे आने वाले किसानो से भूमि विक्रय कराए जाने मे तेजी लाए जाने के निर्देश दिये। उन्होनंे लेखपालो को निर्देशित किया कि विक्रय को लेकर चिन्हित जमीन के गाटा संख्या के चिन्हांकन के साथ उसके र्निविवाद होने की खतौनी का भी सत्यापन होना चाहिए। सीआरओ ने कहा कि शासन की प्राथमिकता के आधार पर एक्सप्रेसवे के निर्माण मे प्राधिकरण को शीघ्र भूमि हस्तांतरित कराया जाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। सीआरओ ने लेखपालो को किसानों के बैनामे की प्रक्रिया से जुडे नियमो की भी विधिवत जानकारियां प्रदान की। उन्होनें विक्रय भूमि के सर्किल रेट से चार गुना मुआवजे की सूची तैयार करने मे भी पारदर्शिता के कडे निर्देश दिये। सीआरओ ने आगाह किया कि योजना मे पारदर्शिता के लिए वह अभिलेखीय तथा स्थलीय निरीक्षण मे खामियां मिलने पर दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करेगें। बैठक मे तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने सीआरओ को तहसील क्षेत्र के एक्सप्रेसवे से जुडे गांवो मे अब तक हुए राजस्व कार्यो की प्रगति से अवगत कराया। इस मौके पर लेखपाल संघ अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी तथा आरके रामलोचन त्रिपाठी मौजूद रहे।
Comments