प्रतापगढ में गंगा एक्सप्रेस वे के लिए भूमि विक्रय का अभियान हुआ तेज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 February, 2021 18:51
- 438

प्रतापगढ
19.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में गंगा एक्सप्रेसवे के लिए भूमि विक्रय का अभियान हुआ तेज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र से गुजर रहे गंगा एक्सप्रेसवे के लिए जारी भूमि क्रय अभियान के तहत शुक्रवार को तीन और काश्तकारो ने एक्सप्रेसवेज प्राधिकरण के नाम अपनी जमीने विक्रय की। शासन की ओर से तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय ने ग्राम पूरे जोरा स्थित इन जमीनों के अभिलेखीय सत्यापन के बाद इनका बैनामा प्राधिकरण के पक्ष मे स्वीकार किया। रजिस्टेªशन अधिकारी राजेन्द्र त्रिपाठी ने काश्तकारो की जमीन के बैनामा प्रक्रिया की देखरेख की ।क्रय विक्रय कार्यवाही के समय नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा भी मौजूद रही। गौरतलब है कि तहसील क्षेत्र के बारह गांव से गंगा एक्सप्रेसवे हाइवे के लिए जमीनो के क्रय का प्रशासन ने चिन्हांकन किया है। एक्सप्रेसवेज के लिए जमीन विक्रय करने वाले किसानो को प्राधिकरण की ओर से रेट के सापेक्ष चार गुना मालियत का मुआवजा दिया जा रहा है। इसके पूर्व भी दो काश्तकारो ने अपनी जमीन का प्राधिकरण के पक्ष मे विक्रय किया है।
Comments