संयुक्त अधिवक्ता संघ का के चुनाव की रूपरेखा पर हुआ मंथन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 February, 2021 19:00
- 437

प्रतापगढ
13.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव की रूपरेखा पर हुआ मंथन
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज संयुक्त अधिवक्ता संघ के आगामी पांच मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार को चुनाव समिति ने अनंतरिम सूची पर विचारविमर्श किया। वहीं संघ के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के लिए लागू होने वाली आचार संहिता के बिंदु भी निर्धारित किये। सभागार मे समिति की हुई बैठक मे मतदाता सूची मे शामिल होने वाले अधिवक्ताओं की दीवानी तथा तहसील परिसर मे उपस्थिति व विधि व्यवसाय से जुडे उनके संस्थापित वादों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कमलेश तिवारी तथा संचालन महामंत्री अजय शुक्ल गुडडू ने किया। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि सत्रह फरवरी को सदस्यों की अनंतरिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद मिलने वाली आपत्तियों का भी समिति निस्तारण करेगी। बैठक मे मो. ईसा, प्रमोद सिंह, संजय सिंह, रमेश पाण्डेय, बाबूलाल वर्मा, अमृत लाल यादव, राजेश तिवारी, राजेन्द्र विश्वकर्मा, करूणाशंकर मिश्र, हेमंत पाण्डेय, घनश्याम सरोज मौजूद रहे।
Comments