विकास खंड मान्धाता में पशु आरोग्य शिविर मेले का हुआ आयोजन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 March, 2021 17:41
- 513

प्रतापगढ
13.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विकासखंड मान्धाता में पशु आरोग्य शिविर मेला का हुआ आयोजन
प्रतापगढ जनपद के मान्धाता विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा घाटमपुर के सतैसा गांव में 1 दिन का पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर फीता काटकर मेला का उद्घाटन प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। मेले में पशु चिकित्सकों की टीम के द्वारा पशुओं के रखरखाव के बारे में पशुपालकों को जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ विनोद कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी तथा अशोक कुमार मिश्र,सुरेश नारायण फार्मासिस्ट,धर्मेंद्र कुमार एवं पशुधन प्रसार अधिकारी संजीव कुमार ने पशुओं को रोग से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस मौके पर राजेंद्र बहादुर सिंह प्रधान चांदपुर अजय कुमार तिवारी प्रमुख पर्यावरण सेना प्रभारी, अमित सिंह सपा युवा नेता आदि पशु पालक मौजूद रहे इस दौरान पशुपालकों को कीट नाशक दवा तथा मिनरल मिक्चर का वितरण किया गया।
Comments