06 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 03 तमंचा व 05 जीवित कारतूस बरामद ।

06 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 03 तमंचा व 05 जीवित कारतूस बरामद ।

प्रतापगढ़

08. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

06 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 03 तमंचा व 05 जीवित कारतूस बरामद ।

--------------------------------

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में* कल दिनांक 07.08.2020 को जनपद प्रतापगढ़ के थाना हथिगवां पुलिस को लुटेरे गैग का पर्दाफाश करते हुये 06 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 अदद तमंचा, 05 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद मोटर साइकिल व 12 अदद मोबाइल फोन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।गिरफ्तार अभियुक्तप--1. राजा गौतम उर्फ राजा पुत्र फूलचन्द्र गौतम नि0 खुसान पुर अल्लोपुर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ 2. चन्दन पटेल पुत्र रामसिंह पटेल नि0 देमापुर पीपरपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ 3. अमन विश्वकर्मा पुत्र राजेन्द्र विश्वकर्मा नि0 पुरनेमऊ थाना हथिगवां प्रतापगढ़ 4. मन्जीत पटेल पुत्र रामलखन पटेल नि0 पुरनेमऊ थाना हथिगवां प्रतापगढ़ 5. छोटू सरोज पुत्र कल्लू सरोज नि0 पुरनेमऊ थाना हथिगवां प्रतापगढ़ 6. रोहित कुमार पुत्र रामकुमार सरोज नि0 बलीपुर थाना हथिगवां प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश कुमार द्विवेदी के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 07.08.2020 को थाना हथिगवां से उ0नि0 रमेश कुमार यादव व उ0नि0 सूर्यप्रताप सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग वाहन / संदिग्ध व्यक्ति व रोकथाम जुर्म जरायम के दौरान 06 शातिर लूट के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अदद तमंचा, 05 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद मोटर साइकिल व 12 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया ।पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपीगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का गिरोह है। जो असलहे हमारे पास से बरामद हुए हैं उनका प्रयोग हम लूट करने में करते हैं व मौका देखकर राह चलते लोगों की मोबाइल, पैसा आदि छीन लेते हैं। हम लोग अक्सर कैमा तिराहे के पास किसी व्यक्ति को टार्गेट बनाते हैं मौका मिलने पर फूलमति मन्दिर के बीच तक अपना काम कर लेते हैं अगर नही हो पाता है तो अपने दोस्त मंजीत को बता देते हैं जोकि आगे भदरी चौराहे के पास मौजूद रहता है। बरामद मोबाइलों के बारे में बताया कि हम लोगों द्वारा ये विभिन्न जगहों से लूटी गई हैं व बरामद मोटर साइकिल के बारे में अभियुक्त मंजीत ने बताया कि यह गाड़ी कई महीने पहले मैंने तथा मेरे साथी चन्दन ने मिलकर कुण्ड़ा क्षेत्र से चोरी की थी। अभियुक्तों द्वारा बताए गये तथ्यों के सम्बन्ध में गहराई से छानबीन की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *