जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 16 हॉट -स्पाट क्षेत्र को किया प्रतिबंध से मुक्त ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 September, 2020 18:55
- 646

प्रतापगढ़
07. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 16 हॉट-स्पाट क्षेत्र को किया प्रतिबन्ध से मुक्त
-----------------
कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु 16 हॉट स्पाट क्षेत्र क्रमशः दुर्गागंज बाजार, जिला जज आवास के पास सिटी रोड, दहिलामऊ गायघाट, पृथ्वीगंज हवाई अड्डे के पास (कोहरौटी), जिला महिला चिकित्सालय कैम्पस, विनय गारमेंट श्रीराम स्वीट्स के आगे पीपल के पेड़ के पास चिलबिला गौतम ढाबा के पास प्राइमरी स्कूल परसरामपुर, गोड़े उत्तर कोट रतनदीप एडवोकेट के पास, संग्रामपुर किला पूरेगुरू (गड़वारा बाजार), कनेवरा ग्रामसभा गौरा नारायनपुर कला, कोहड़ा भुपियामऊ, दिवानगंज बाजार मंगरौरा रोड पर मस्जिद के ठीक सामने, सीएचसी शीतलागंज, ताला बाजार, मादामई दुबान का पुरवा (लालगंज), दरियाहार उदयपुर को जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अस्थाई रूप से 14 दिनों तक सील किया था। इन 16 हॉट स्पॉट क्षेत्रों के 14 दिवसीय कन्टेनमेन्ट की अवधि पूर्ण हो चुकी है और वहां पर कोई कोरोना पाजिटिव केस तथा कोविड-19 परिलक्षित लक्षण का कोई व्यक्ति नही पाया गया है ऐसी दशा में जिलाधिकारी ने इन 16 हॉट-स्पाट क्षेत्रों पर लगाये गये प्रतिबन्ध को समाप्त कर दिया है और निर्देशित किया किया है कि इस क्षेत्र में सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखते हुये शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन करते हुये निर्धारित समय तक दुकानें तथा सामान्य गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी।
Comments