हिस्ट्रीशीटर ने गुंडागर्दी के बल पर दुकान में लगाया ताला --न्याय के लिए भटक रहा है पीड़ित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 August, 2020 18:08
- 657

प्रतापगढ़
20. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
हिस्ट्रीशीटर ने गुंडागर्दी के बल पर दुकान में लगाया ताला --न्याय के लिए भटक रहा है पीड़ित ।
---------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के हीरागंज बाजार में एक हिस्ट्रीशीटर ने दूसरे की दुकान में गुंडागर्दी के बल पर ताला लगा लिया है। पीड़ित दुकानदार परान का पुरवा निवासी दिलीप सिंह ने बताया की हीरागंज बाजार में उसकी पैत्रिक दुकान है जिस पर उक्त हिस्ट्रीशीटर की नजर लगी हुई है। और दबंगई के बल पर कब्जा करने के लिए ताला लगा दिया है। पीड़ित का आरोप है कि महेशगंज पुलिस नही कर रही सुनवाई, डरा सहमा परिवार जीवन यापन के लिए काम धंधे पर नही निकल पा रहा है। पीड़ित दिलीप सिंह जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक लगा चुका है फरियाद लेकिन नहीं हो रही है सुनवाई। पलायन के कगार पर पहुंच गया है पीड़ित का परिवार।नवागत पुलिस अधीक्षक से पीड़ित को न्याय मिलने की है उम्मीदें। बिना पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के नहीं करेगी महेशगंज पुलिस सुनवाई।
Comments