हॉट -स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने19 स्थलों पर कन्टेनमेंट कार्य हेतु लॉक डाउन बढाया ।

प्रतापगढ़
20. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
हॉट स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने 19 स्थलों पर कन्टेनमेन्ट कार्य हेतु लॉकडाउन बढ़ाया।
--------------
नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने 19 हॉट स्पाट क्षेत्रों क्रमशः लिलहा ग्राम भागीपुर शिवगढ़, दिवानगंज बाजार बेलखरनाथ, पूरेईश्वरनाथ सुखपालनगर, पुलिस लाइन, सरायभीमसेन मानधाता, मोहन आरामशीन के पास चिलबिला, महिला सामाख्या के बगल गली शुकुलपुर, पूरेमनीकंठ मंगरौरा, पहलमापुर सीएचसी अमरगढ़ के पास, गोगौर महमदपुर भाव बिहार, होटल सिद्धार्थ के सामने गली टक्करगंज, परसुरामपुर जहनईपुर, पवन पैलेस के पीछे टक्करगंज, सगरा सुन्दरपुर, शीतलागंज बाजार, पचरास शिवगढ़, संग्रामगढ़ रामपुर संग्रामगढ़, रामगंज एवं चारू नर्सिंग होम के पीछे विवेक नगर को कन्टेनमेन्ट कार्य हेतु लॉकडाउन घोषित किया था। इन 19 हॉट स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने दिनांक 12 अगस्त एवं 14 अगस्त से अग्रिम 14 दिनों तक इन स्थलों पर कन्टेनमेन्ट कार्य हेतु लॉकडाउन बढ़ाया है।
Comments