हाउस टैक्स की हुई शुरुआत पीताम्बर कनौजिया,सूर्यप्रताप सिंह समेत 3 लोगों ने किया जमा।

हाउस टैक्स की हुई शुरुआत पीताम्बर कनौजिया,सूर्यप्रताप सिंह समेत 3 लोगों ने  किया जमा।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान


हाउस टैक्स की हुई शुरुआत पीताम्बर कनौजिया,सूर्यप्रताप सिंह समेत 3 लोगों ने  किया जमा। 


अमेठी जनपद के गौरीगंज नगरपालिका के वार्ड नम्बर-22 निवासी पीताम्बर कनौजिया, सूर्यप्रताप सिंह समेत 3 लोगों ने जमा किया हाउस टैक्स।


   बता दे कि 27 फरवरी 2015 को गौरीगंज नगरपालिका का गठन किया गया था,किंतु विधायक राकेश प्रताप सिंह के हस्तक्षेप के कारण गृहकर अभी तक लागू नहीं किया गया था।


गौरीगंज नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया नगरपालिका परिषद गौरीगंज द्वारा जी०आई०एस०सर्वे करने के बाद नगर की आवासीय एवम व्यवसायी सम्पत्तियों का सर्वेक्षण कर उचित हाउस टैक्स लागू कर दिया गया है।और आज पहले दिन 3 सभ्रांत लोगों ने गृहकर जमाकर रसीद प्राप्त की।उन्होंने बताया 01 सितम्बर 2020 से गृहकर जमा किया जाएगा जिससे होने वाली आय से नगरपालिका के विकास व अन्य कार्यो में प्रगति आएगी।


उन्होंने नगरपालिका के समस्त नागरिकों से समय से गृहकर को कार्यालय में जमा करने की अपील की है।यदि किसी प्रकार की आपत्ति हो तो 25 अक्टूबर को नगरपालिका परिषद गौरीगंज कार्यालय में स्वकर निर्धारण फार्म जमा कर दे जिसका समय से निस्तारण कर दिया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *