ट्यूबवेल की दीवार में सेंध लगाकर हुई हजारों की चोरी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 June, 2022 20:49
- 600

प्रतापगढ
15.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
ट्यूबवेल की दीवार में सेंध लगाकर हुई हजारों की चोरी
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा धनीपुर निवासी दिनेश यादव के खेत में लगे ट्यूबवेल से स्टार्टर व केबल सहित हजारों की चोरी।बताते चलें कि बीती सोमवार देर रात में बेखौफ बदमासो ने राज बहादुर यादव पुत्र श्रीनाथ यादव के खेत में लगे ट्यूबवेल की दीवार में सेंध लगाकर हजारों के समान के बदमासो ने चोरी का अंजाम दिए,घटना की जानकारी मंगलवार सुबह को जब राज बहादुर यादव अपने खेत की तरफ गए तो ट्यूबवेल की दीवार टूटी हुई देख कर उनके पैरो तले जमीन खिसक गई।उन्होंने ट्यूबवेल के भीतर जाकर देखा की ट्यूबवेल में लगे स्टार्टर, तार, पाइप व हजारों के समान चोरी,बदमासो ने सबमर्सिबल खोलने में नाकाम रहे। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है।
Comments