विकास खण्ड स्तरीय विजयी प्रतिभागी एवं टीमें खेल कूद प्रतियोगिता में हो सम्मिलित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 January, 2021 19:38
- 446

प्रतापगढ
15.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विकास खण्ड स्तरीय विजयी प्रतिभागी एवं टीमें खेल कूद प्रतियोगिता में हो सम्मिलित
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया है कि जिलाधिकारी की स्वीकृति/अनुमोदन के क्रम में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 से सम्बन्धित जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण पुरूष एवं महिला खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17 जनवरी से 19 जनवरी तक जिला खेल स्टेडियम मीरा भवन प्रतापगढ़ में कराया जायेगा। प्रतियोगिता दिनांक 17 जनवरी को प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगी जिसमें एथलेटिक्स, बॉलीवाल, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन की प्रतियोगितायें होंगी। इस प्रतियोगिता में विभाग द्वारा आयोजित विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागी/टीमें प्रतिभाग करेंगी। विभाग द्वारा आयोजित विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विजयी खिलाड़ी एवं टीमें जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें।
Comments