जन जन में संदेश पहुंचाना है, 27 फरवरी को मतदान करने अवश्य जाना है-- जिला निर्वाचन अधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 February, 2022 21:04
- 630

प्रतापगढ
15.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जन-जन में संदेश पहुॅचाना है 27 फरवरी को मतदान करने अवश्य जाना है-जिला निर्वाचन अधिकारी
सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गयी जिसमें छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के पोस्टर एवं बैनर को हाथों मे लिये हुये विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से ‘‘प्रतापगढ़ ने भरी उड़ान-शत-प्रतिशत हम करें मतदान’’, ‘‘आपका मतदान लोकतंत्र की जान’’, ‘‘छोड़ो अपने सारे काम, पहले चले करें मतदान’’, ‘‘अपना अमूल्य वोट देकर, लोकतंत्र को दें मजबूती’’, ‘‘जागरूक लोगों की एक ही पहचान, सब जन करेंगें अपना मतदान’’ आदि के माध्यम से जागरूक किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने, लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने के लिये छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया और कहा कि हमें जन-जन में यह संदेश पहुॅचाना है दिनांक 27 फरवरी को मतदान करने अवश्य जाना है। उन्होने कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी मतदाता धर्म, जाति, वर्ग, सम्प्रदाय, भाषा से ऊपर उठकर अपने मतों का अवश्य प्रयोग करें तथा पूरे प्रदेश में जनपद में वोटिंग प्रतिशत को सबसे ऊपर रखे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया द्वारा भी मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। रैली का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल अधिकारी स्वीप सर्वदानन्द द्वारा किया गया। इस दौरान प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश सहित प्रधानाचार्य फादर आनन्द कुमार जान, डा0 मोहम्मद अनीस, धर्मेन्द्र कुमार ओझा सहित बच्चे उपस्थित रहे।
Comments