सूबेदार श्याम लाल यादव को दिया गया गाड आफ आनर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 January, 2021 17:51
- 844

प्रतापगढ
07.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सूबेदार श्याम लाल यादव को दिया गया गॉड आफ ऑनर,
प्रतापगढ़ जनपद के पूरनपुर खजूर सुखईपुर गांव मे गुरूवार को हजारों लोगों ने नम आंखो से भारतीय सेना के सूबेदार श्यामलाल यादव 57 को अंतिम विदाई दी। गॉड ऑफ ऑनर के साथ अमर शहीद को उनकी सेवाओ के लिए नमन किया गया। क्षेत्रीय विधायक डा. आरके वर्मा तथा लालगंज एसडीएम राम नारायण व कुण्डा सीओ जीतेन्द्र सिंह परिहार ने भी शहीद सूबेदार श्यामलाल के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। गांव मे शहीद सूबेदार को उनके बडे पुत्र अशोक यादव ने मुखाग्नि दी। गंाव के श्रीनाथ यादव के पुत्र श्यामलाल इस समय भारतीय सेना के असम राइफल्स मे सूबेदार पद पर तैनात थे। शहीद श्यामलाल के पिता श्रीनाथ का निधन हो चुका है। वहीं मां लक्खू देवी बार बार अपने सपूत का चेहरा देख बेसुध हुये जा रही थी। शहीद की पुत्री शोभा का भी रो-रो कर बुराहाल था। चार जनवरी को आसाम तैनाती पर बुधवार की रात करीब दस बजे शहीद श्यामलाल का शव गांव पहुंचा तो परिजनों मे कोहराम मच गया। एसडीएम राम नारायण ने जिला प्रशासन की ओर से सैनिक के घर पर मौजूद रहकर पार्थिव शरीर की आगवानी की। अंतिम संस्कार के समय जुटी भारी भीड़ सैनिक की मिलनसारता तथा कर्तव्य परायणता की सराहना करते दिखे। छोटे बेटे आलोक को भी लोग ढांढस बंधा रहे थे।
Comments