पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तहत 52 पशु आरोग्य शिविरों/मेलों का होगा आयोजन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 February, 2021 18:21
- 503

प्रतापगढ
05.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैनहाशमी
पंडित दीन दयाल उपाध्याय के तहत 51 पशु आरोग्य शिविरों/मेलों का होगा आयोजन
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विजय प्रताप सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देश के क्रम में पंडित दीन दयालय उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर/मेलों का आयोजन विकास खण्डवार दिनांक 10 फरवरी से 26 मार्च के मध्य 51 मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया है कि शिविर/मेले का आयोजन विकास खण्ड सदर अन्तर्गत राजगढ़ में 12 फरवरी, सरायबहेलिया में 26 फरवरी व पूरेमाधव सिंह में 10 मार्च को, ब्लाक कुण्डा के खान का पुरवा में 13 फरवरी, मवईकला में 25 फरवरी तथा गोलहा में 10 मार्च को, पट्टी अन्तर्गत मझौली में 11 फरवरी, रामपुरबेला में 23 फरवरी व रामचन्द्र पट्टी में 26 फरवरी को, आसपुर देवसरा अन्तर्गत धेनूपुर में 10 फरवरी, रूर (बभनानपुर) में 24 फरवरी तथा रतीपुर में 21 मार्च को, मंगरौरा अन्तर्गत शेषपुर अधारगंज में 15 फरवरी, चन्दौका में 26 फरवरी तथा सूर्यगढ़ जगन्नाथ में 12 मार्च को किया गया है। इसी प्रकार शिवगढ़ ब्लाक अन्तर्गत धनऊपुर में 12 फरवरी, विश्वम्भरपुर में 26 फरवरी तथा देल्हूपुर में 12 मार्च को, गौरा ब्लाक अन्तर्गत रोहखुर्दकला में 10 फरवरी, नरायनपुरकला में 24 फरवरी तथा रहेटुआ में 17 मार्च को, बाबा बेलखरनाथ धाम के चौपई में 26 फरवरी, यहियापुर में 09 मार्च तथा कोठियाही में 26 मार्च को, लक्ष्मणपुर के देवली में 12 फरवरी, धनसारी में 26 फरवरी तथा रामपुर भेड़ियानी में 13 मार्च को, सांगीपुर के उमरार में 15 फरवरी, चाहिन में 26 फरवरी तथा देवरी में 14 मार्च को, लालगंज के इमराय/अमावा में 12 फरवरी, पिचूरा में 28 फरवरी तथा भोजपुर में 15 मार्च को, सण्ड़वा चन्द्रिका के रामचन्द्रपुर में 12 फरवरी, कटकामानापुर में 25 फरवरी तथा आशापुर भटान में 15 मार्च को, कालाकांकर के चौरही में 14 फरवरी, पनिगो में 27 फरवरी तथा मोहमदाबाद उपरहार में 12 मार्च को शिविर/मेले का आयोजन किया गया है। इसके अलावा विकास खण्ड बाबागंज के धनमोहन में 15 फरवरी, बहोरिकपुर में 27 फरवरी तथा धनगढ़ में 15 मार्च को, बिहार अन्तर्गत भीटीपुरनैन में 10 फरवरी, कोर्रही में 25 फरवरी तथा गोगौरी में 11 मार्च को, मानधाता के अहिना में 13 फरवरी, मिश्रपुर तरौल में 25 फरवरी तथा घाटमपुर में 13 मार्च को एवं विकास खण्ड रामपुर संग्रामगढ़ अन्तर्गत सराय निर्भय में 12 फरवरी, नरायनपुर में 25 फरवरी व जालमपुर/नौढ़िया में 12 मार्च को शिविर/मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में निःशुल्क चिकित्सा, बधिया, कृत्रिम गर्भाधान, बांझपन चिकित्सा, टीकाकरण आदि का कार्य किया जायेगा।
Comments