पुलिस की पैदल गश्त की गृह विभाग भी करेगा नियमित समीक्षा

PPN NEWS
लखनऊः 18 अगस्त, 2022
फुट पेट्रोलिंग पोर्टल के माध्यम से होगी पैदल गश्त की निगरानी
- स्वयं जनित ई-मेल से वरिष्ठ अधिकारियों को हर माह प्रगति भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश के प्रत्येक जनपद में सायंकाल बाजारों व भीड़ भरे स्थानों में पुलिस की फुट पेट्रोलिंग (पैदल गश्त) की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस व्यवस्था की निगरानी के लिए पुलिस विभाग में तकनीकी शाखा द्वारा फुट पेट्रोलिंग का एक पोर्टल विकसित किया गया है। इसके माध्यम से थानावार हुई पुलिस की पैदल गश्त की गृह विभाग द्वारा भी नियमित समीक्षा की जायेगी।
अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आज लोक भवन स्थित कमाण्ड सेण्टर में हुई उच्चस्तरीय बैठक में फुट पेट्रोलिंग पोर्टल विकसित किये जाने के कार्य में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई। इस संबंध में अब की गई तैयारी का विस्तार से प्रस्तुतीकरण भी किया गया।
प्रदेश पुलिस की तकनीकी सेवा मुख्यालय द्वारा इस फुट पेट्रोलिंग पोर्टल को विकसित करने की कार्यवाही की गयी है। इसके माध्यम से प्रत्येक जनपद में प्रतिदिन थानावार फुट पेट्रोलिंग की सूचना, कार्रवाई व फोटों आदि अपलोड किये जाने की व्यवस्था की गई है।
फुट पेट्रोलिंग पोर्टल प्रदेश पुलिस के स्टेट डेटा संेटर में होस्टेड है तथा सी0सी0टी0एन0एस0 साफ्टवेयर के साथ एकीकृत एवं केन्द्रीकृत है। यह वेब पोर्टल प्रयोग करने मे सरल, सहज एवं थानें द्वारा फोटो युक्त एकल पृष्ठ डेटा प्रविष्टि की सुविधा युक्त है। थाना स्तर के अनुरोध पर पुलिस अधीक्षक स्तर से अनुमोदन के उपरान्त केवल उसी दिन के लिये डाटा को संशोधित करने की सुविधा भी इसमें दी गई है।
इस पोर्टल का उपयोग कर गश्त करने व गश्त न करने वाले थानों की समीक्षा हेतु केन्द्रीकृत रिपोर्ट तैयार की जा सकेगी तथा इसके माध्यम से दैनिक, साप्ताहिक, मासिक व अब तक हुई प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी।
अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश कुमार अवस्थी ने निर्देशित किया है कि इसमें स्वयं जनित ई-मेल से संबंधित अधिकारियों को हर माह सूचना भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने प्रत्येक माह अपलोड होने वाली फोटोग्राफ्स का डाटा भी कम से कम एक वर्ष सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिये है। गृह विभाग द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से भी नियमित समीक्षा की जायेगी।
फुट पेट्रोलिंग का उद्देश्य आम जन मानस के साथ संवाद एवं समन्वय स्थापित कर मित्र पुलिस का संदेश सुनिश्चित करना है, जिससे आम जनमानस मे पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े एवं आम लोग अपनी जान माल की सुरक्षा हेतु पुलिस से सहज रूप से बिना किसी भय अथवा डर के अपनी शिकायत दर्ज करा सके।
Comments