सीएम आवास पर तैनात होमगार्ड के बेटे की हत्या

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
लखनऊ
मोनू सफी की रिपोर्ट
सीएम आवास पर तैनात होमगार्ड के बेटे की हत्या
रिश्तेदार की शादी में था आया था, नहर किनारे मिला होमगार्ड के बेटे का शव
राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में होमगार्ड के बेटे की गला रेत कर हत्या कर दी गई. हत्यारों ने हत्या कर शव नहर किनारे फेक दिया. गुरुवार सुबह शव देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. युवक एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने लखनऊ आया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगा रही है. मृतक के पिता सीएम आवास पर तैनात हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि बुधवार रात साढ़े तीन बजे शक्तिनगर ढाल के पास एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी. शव के पास खड़ी बाइक के नंबर के आधार पर जानकारी जुटाई गई. जिसके बाद गाड़ी मालिक टिंकू से संपर्क किया गया. टिंकू ने बताया कि गाड़ी बाराबंकी सफेदाबाद निवासी साला जितेंद्र सिंह लेकर गया था. जो दोपहर बाद से लापता है.
मौके पर पहुंचे टिंकू ने शव की शिनाख्त जितेंद्र के रूप में की. ई-रिक्शा चालक जितेंद्र बुधवार दोपहर को पत्नी और बच्चों के साथ चचेरी बुआ के लड़के की शादी में शामिल होने आया था. जीतेंद्र के पिता राजकुमार होमगार्ड हैं और आजकल उनकी ड्यूटी सीएम आवास पर है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसके लिए थाना पुलिस और सर्विलांस टीम को लगाया गया है.
बहनोई टिंकू ने बताया कि जितेंद्र डंडहिया स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी में शामिल होने आया था. जहां से पत्नी से पॉलीटेक्निक पर किसी से मिलने की बात कह कर निकला था. उसके बाद से ही लापता था. पुलिस के देर रात फोन आने पर हत्या की जानकारी हुई. जितेंद्र की गांव में किसी से दुश्मनी नहीं थी।
Comments