जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को दी होली की बधाई
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 March, 2022 23:11
- 557

प्रतापगढ
17.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को दी होली की बधाई
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने जनपदवासियों को रंग और गुलाल के पर्व होली की शुभकामनाएं देते हुये उनके सुख व समृद्धि की कामना की है। उन्होने कहा कि रंगों का त्योहार होली सभी को आपसी मेल-जोल एवं सद्भाव की प्रेरणा देता है। होली यानि रंगों का त्योहार प्यार का त्योहार है इसे सभी लोग मिल जुलकर सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाये। उन्होनें जनपद के नागरिकों से अपील भी किया है कि होली पर्व को शान्ति एवं खुशी के वातावरण में मनाये। कोई भी व्यक्ति या वर्ग ऐसा कार्य न करें जिससे किसी की धार्मिक भावना को अघात पहुॅचे और कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो। कीचड़ आदि किसी पर न फेके साथ ही मादक पदार्थो का सेवन भी न करें। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना का खतरा टला नहीं है। अतः सभी जनपदवासी होली का त्योहार मनाते हुये कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें ताकि सभी जनपदवासी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बने रहें और सभी स्वस्थ्य रहें।
Comments