हिन्दू मुस्लिम को एक साथ रहने की प्रेरणा देती है होली दलजीत सिंह।

हिन्दू मुस्लिम को एक साथ रहने की प्रेरणा देती है होली दलजीत सिंह।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान


हिन्दू मुस्लिम को एक साथ रहने की प्रेरणा देती है होली दलजीत सिंह


अमेठी (उत्तर प्रदेश) तिलोई बृहस्पति को तहसील बार एसोसिएशन तिलोई ने महामारी कोरोना को ध्यान में रखकर होली मिलन समारोह संक्षिप्त रूप से मनाया समारोह को संबोधित करते हुए तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि रंगो का त्यौहार होली दलों के दिलों को मिलाता है और इससे आपसी भाईचारे का संदेश मिलता है उन्होंने कहा कि तहसील बार एसोसिएशन तिलोई होली के पावन पर्व पर देशभर के सभी अधिवक्ताओं को शुभकामना संदेश देते हुए उनकी कुशलता की कामना करता है तहसील बार एसोसिएशन तिलोई के महामंत्री तनवीर अशरफ जायसी ने अपने संबोधन में कहा कि हम तहसील बार एसोसिएशन तिलोई पूरे देश के सभी अधिवक्ताओं व सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से हमारे पूरे देश को महफूज रख्खे आयोजन में तहसील बार एसोसिएशन तिलोई के अध्यक्ष दलजीत सिंह,महामंत्री तनवीर अशरफ जायसी, कोषाध्यक्ष श्री कान्त उपाध्याय,अरविंद कुमार शुक्ला, इम्तियाज अहमद,अनीस अहमद,मोहन सिंह,गणेश कुमार शुक्ला, सद्दाम हुसैन,मसूद गाड़ा जायस ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *