दिव्यांघजनो को कृत्रिम अंग लगाये जाने हेतु विकास खण्डवार रोस्टर की तिथि निर्धारित, 04 फरवरी को कुण्डा ब्लाक में होगा शिविर का आयोजन

दिव्यांघजनो को कृत्रिम अंग लगाये जाने हेतु विकास खण्डवार रोस्टर की तिथि निर्धारित, 04 फरवरी को  कुण्डा ब्लाक में होगा शिविर का आयोजन

प्रतापगढ 


03.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग लगाये जाने हेतु विकास खण्डवार रोस्टर की तिथि निर्धारित, 04 फरवरी को होगा कुण्डा ब्लाक में होगा शिविर का आयोजन




 जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने बताया है कि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग लगाये जाने हेतु ब्लाकवार शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया है कि शिविर का आयोजन विकास खण्ड कुण्डा में 04 फरवरी को, बिहार में 05 फरवरी को, बाबागंज में 06 फरवरी को, रामपुर संग्रामगढ़ में 08 फरवरी को, सांगीपुर में 09 फरवरी को, लालगंज में 10 फरवरी को, लक्ष्मणपुर में 12 फरवरी को, मानधाता में 15 फरवरी को, सण्ड़वा चन्द्रिका में 16 फरवरी को, सदर में 17 फरवरी को, बाबा बेलखरनाथधाम में 18 फरवरी को, शिवगढ़ में 19 फरवरी को, गौरा में 20 फरवरी को, मंगरौरा में 22 फरवरी को, पट्टी में 23 फरवरी को तथा आसपुर देवसरा में 24 फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया है कि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत कृत्रिम अंग लगाये जाने हेतु मेसर्स-भटट् सजिकल नई दिल्ली, प्रोस्थेटिक एण्ड अर्थोटिक रिहैवीलिटेसन क्लीनिक नई दिल्ली, पीएण्ड ओ0 इण्टरनेशनल प्रा0लि0 नई दिल्ली एवं एच0एस0 डब्ल्यू केयर इन्दौर नई दिल्ली की निविदा स्वीकृत की गयी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *