जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 August, 2020 22:16
- 863

प्रतापगढ़
08. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट।
--------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव में मजीज पुत्र लाल मोहम्मद ने अपनी आबादी की ढाई विश्वा जमीन अनवर पुत्र पोलाद को बेच दिया है। लगभग 2 माह पूर्व अनवर ने खरीदी जमीन ढाई विश्वा नाप जोख करा कर अपने कब्जे में लेकर दीवार खड़ी कर ली। अनवर द्वारा दीवार खड़ी करने के साथ मजीज की तरफ दरवाजा खोल लिया। जिसके विरोध में मजीज ने अनवर के अपनी जमीन में खुले दरवाजे को बंद करने के लिए दीवार खड़ी कर दी। शनिवार की सुबह अनवर के पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों के अनुसार कुछ बाहरी अराजक तत्वों को बुलाकर मजीज की दीवाल को गिराने के साथ मार पीट शुरू कर दिया । मजीज के पक्ष के लोगों के शोर मचाने पर ग्रामीण भी बीच बचाव के लिए दौड़े तो अराजक तत्व फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची112नंबर पुलिस घटना के विषय में लोगों से जानकारी ली। मजीज पक्ष के वसीर को चोटिल अवस्था में परिजन थाने ले गए व शिकायती पत्र देने की बात कही है । वहीं अनवर की भी दीवार गिरी है।अगर ग्रामीणों की बातों पर विश्वास करें तो अनवर ने स्वयं अपनी दीवार गिरा कर कुछ ग्रामीणों को फंसाने का फर्जी कुचक्र रच रहे हैं । बहर हाल मामला पुलिस के जांच का विषय होगा ।इस विषय में जेठवारा सीयूजी नंबर से जानकारी ली गई तो बताया गया कि अभी तक किसी भी पच्छ से कोई तहरीर नही मिली है ।
Comments