तीन लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकी का मुकदमा दर्ज
 
                                                            प्रतापगढ
03.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तीन लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकी का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियो के खिलाफ मारपीट व गालीगलौज तथा जानलेवा धमकी का केस दर्ज किया है। कोतवाली के बासूपुर निवासी हरिशरन सिंह के पुत्र अजीत सिंह ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती तीन दिसंबर को आठ बजे सुबह पुरानी रंजिश के चलते गांव के आरोपियो ने उसके साथ मारपीट की। तहरीर मे कहा गया है कि गांव के उमेश कुमार सिंह पुत्र मान सिंह, अभय सिंह पुत्र मंगलमूर्ति व आशुतोष सिंह उर्फ शुभम पुत्र अभ्युदय सिंह लाठी डंडे से लैस होकर उसे जमकर मारापीटा। पीडित के शोर मचाने पर आरोपियो ने गाली देते हुए जानलेवा धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुरूवार की रात आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments