आम तोड़ने से मना करने पर जानलेवा हमला,हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 June, 2021 18:45
- 395

प्रतापगढ
08.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आम तोड़ने से मना करने पर जानलेवा हमला, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
अज्ञात युवकों द्वारा पीड़ित को घेरकर लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर मरणासन्न कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर पांच से सात अज्ञात युवको के खिलाफ मंगलवार को हत्या के प्रयास तथा बलवा व मारपीट एवं धमकी का केस दर्ज किया है।प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कटकाबली निवासी रमाशंकर पाण्डेय ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती सात जून को रात्रि आठ बजे वह अपनी बाग मे गया था। इस बीच बाग में पांच से सात की संख्या मे अज्ञात युवक आम तोड़ रहे थे। पीडित ने मना किया तो युवको ने उसकी घेराबंदी कर लाठी डंडे व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले मे पीडित को सिर मे गंभीर चोटें आ गई। चीखने चिल्लाने पर आरोपी मौके से जानलेवा धमकी देते भाग निकले। भागते समय आरोपियों मे से किसी एक युवक का मोबाइल फोन मौके पर गिर गया। परिजन आननफानन में बाग पहुंचे और पीडित को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले आये। यहां घायल रमाशंकर की गंभीर हालत देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । आरोपियो के हमले मे पीडित गंभीर चोट होने के कारण बेहोश हो गया। परिजनों की सूचना पर देर रात डॉयल एक सौ बारह भी मौके पर पहुंची और जांच पडताल की। इधर तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात पांच से सात युवकों के खिलाफ बलवा, हत्या के प्रयास, जानलेवा धमकी, मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है। कोतवाल का कहना है कि एफआईआर दर्ज की गई है, घटना का खुलासा कर आरोपियो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।
Comments