हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़
26. 08. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना रानीगंज से थानाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 140/20 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 323, 504, 506 भादवि में वांछित अभियुक्त नन्हे उर्फ मो0 वसीम पुत्र बचई उर्फ नजमुलहसन नि0 राजापुर खरहर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र रानीगंज के राजापुर खरहर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त मो0 वसीम द्वारा बताया गया कि दिनांक 12.04.2020 को मासूक खान व वासिफ उर्फ कल्लू के बीच जमीन की कब्जेदारी के विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी जिसमें मै कल्लू के पक्ष से मारपीट में शामिल था, मारपीट के दौरान वासिफ उर्फ कल्लू ने अपने पास रखे तमन्चे से हामिद को गोली मार दी, इलाज के दौरान हामिद की अस्पताल में मृत्यु हो गई थी तब से गिरफ्तारी से बचने के लिये मैं फरार चल रहा था।
Comments