3 सालो से फरार था अशरफ ।कौशाम्बी के हटवा इलाके से पुलिस ने किया गिरफ्तार।

3 सालो से फरार था अशरफ ।कौशाम्बी के हटवा इलाके से पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Prakash prabhaw news 


एक लाख के इनामी बाहुबली सांसद अतीक अहमद के भाई पूर्व सपा विधायक खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ को पुलिस ने किया गिरफ्तार । 


Report --- Alopi Shankar sharma 


प्रयागराज   

माफिया अतीक के भाई अशरफ पर  अलग अलग थानों में दो दर्जन  मुकदमे है दर्ज ,पुलिस ने एक लाख का इनाम किया था घोषित ।

3 सालो से फरार था अशरफ ।कौशाम्बी के हटवा इलाके से पुलिस ने किया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश में सपा सरकार हटने के बाद से अशरफ फरार था ।

अशरफ की तलाश में stf भी लगी थी । अशरफ को पकड़ने के लिए पिछले कुछ दिनों से पुलिस काफी सक्रिय थी ।

अशरफ के तमाम करीबियों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की गई थी 

Lउसके ससुराल में पुलिस ने कई बार दबिश दी थी   लेकिन हर बार पुलिस को असफलता हाथ लगी।

आज सटीक सूचना पर पुलिस ने अशरफ को घेराबंदी करके पकड़ लिया।

एक लाख के इनामी अशरफ पर शहर के शाह गंज खुलदाबाद धूमन गंज सहित कई थानों में रंगदारी ज़मीन कब्जे ,

अवैध असलहा रखने गवाहों को धमकाने के अलावा पूर्व बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का भी आरोप है 

अशरफ के भाई पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद पहले ही 3 सालो से जेल में बन्द है ।


Note  अशरफ के पकड़े जाने की ऑफिशियल पुष्टि अभी नही।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *