एच0आई0वी0 जागरूकता व रोकथाम हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

PPN NEWS
रायबरेली 18 मार्च
रायबरेली में 12 मार्च से लगातार टी0सी0आई0 फाउंडेशन (TCI FOUNDATION) रायबरेली द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी सहयोग से जनपद रायबरेली में संचालित लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के अंतर्गत कचैंदा, राजघाट, रेती लोहरामऊ, जतुआटप्पा के नॉन केचमेंट एरिया में सी0बी0एस0 जांच व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एच0आई0वी0/एड्स संदिग्ध समुदाय की जांच की गयी एवं लोगों को एच0आई0वी0/एड्स की रोकथाम एवं बचाव बारे विस्तार से बताया जा रहा है लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
स्वास्थ्य शिविर में लोगों को सरकार द्वारा इसके रोकथाम हेतु निर्धारित मानदण्ड 95ः95ः95 के बारे में विस्तार से बताया गया। शिविर में सेक्सुअल ट्रांसमिटेड संक्रमण के भी पेशेंट आए जिनकी पुनः काउंसलिंग कर के जिला अस्पताल पुष्टि जांच के लिए भेजा किया गया। कैंप के दौरान देखा गया कि जागरूकता की काफी कमी है महिलाओं ने ज्यादा सहयोग किया पुरुष की सहमति कम मिल पाने के कारण एच आई वी जाँच का अच्छा परिणाम नहीं देखने को मिला। सभी सहभागियों की गोपनीयता को देखते हुए काउंसलिंग और टेस्टिंग की गई।
भविष्य में एच0आई0वी0 की किसी भी समस्या से निपटने हेतु परियोजना के आउटरीच कार्यकर्ता के मोबाइल नम्बर क्षेत्र में लोगों को दिया गया जिससे वो अपनी समस्याओं को बता सके। इन शिविरों के आयोजन में पुलिस प्रसाशन से निरीक्षक भरत सिंह , उपनिरीक्षक शैलेश सिंह, दीवान सत्यवीर सिंह जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
स्वास्थ्य शिविर में टी0सी0आई0 टीम से प्रोग्राम मैनेजर तमन्ना आफरीन, आउटरीच वर्कर अरविन्द प्रताप सिंह, प्रशान्त सिंह, अभिषेक सिंह, पूनम वर्मा, दीपमाला श्रीवास्तव व मोनिका के साथ ही साथ क्षेत्र से कोटेदार, बीडीओ, प्रधान आदि का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
Comments