भाजपा और ओवैसी के बीच चल रही नूरा कुश्ती से उठ चुका है पर्दा--प्रमोद तिवारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 January, 2021 19:19
- 511

प्रतापगढ
14.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भाजपा और ओवैसी के बीच चल रही नूराकुश्ती से उठ चुका है पर्दा-प्रमोद तिवारी
कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य एवं यूपी आउटरीच एण्ड कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने मतो के धु्रवीकरण को लेकर भाजपा ओैर ओवैसी की नूराकुश्ती पर करारा प्रहार किया है। वहीं प्रदेश मे महिलाओं तथा बाल यौनशोषण से जुडे अपराधों को चिंताजनक ठहराया है। गुरूवार को प्रमोद तिवारी ने ओवैसी तथा भाजपा को लेकर भाजपा के सांसद साक्षी महराज के हालिया बयान के हवाले से कहा कि साक्षी महराज ने यह स्पष्ट कर दिया कि ओवैसी ने बिहार मे भाजपा की धु्रवीकरण के जरिए मदद की। बकौल प्रमोद तिवारी साक्षी जी के बयान के बाद यह राज पर्दाफास हो गया है कि मतो के लिए ओवैसी धु्रवीकरण मे भाजपा के लिए फायदेमंद साबित हुए है। श्री तिवारी ने कहा कि महाराष्ट्र मे भी पिछली बार भाजपा की सरकार ओवैसी के द्वारा भाजपा के लिए मत धु्रवीकरण का नतीजा थी। वहीं उन्होने कहा कि हाल के बिहार विधानसभा चुनाव मे तो यह पूरी तरह स्पष्ट हो गया कि भाजपा के लिए जितना पीएम नरेन्द्र मोदी वहां सरकार बनाने के लिए फायदेमंद हुए उससे कम जेडीयू भाजपा सरकार के लिए ओवैसी भी कम फायदेमंद नही साबित हुए है। हालांकि सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने यह भी कहा कि यूपी के अगले विधानसभा चुनाव मे ओवैसी तथा बीजेपी के जरिए मतो के धु्रवीकरण का ख्वाब पूरा नही होने वाला है। बिहार के चुनाव मे जनता के बीच इस नापाक नूराकुश्ती से पर्दा उठ गया है और प्रदेश मे जंगलराज के खात्मे के लिए बीजेपी का सरकार से जाना तय है। प्रदेश के उरई के कोेंच मे रिटायर्ड लेखपाल के द्वारा छत्तीस मासूम बच्चों के साथ दुष्कर्म की भयावह घटना और इन घटनाओं के वीडियो वॉयरल होने को भी प्रमोद तिवारी ने सरकार व कानून व्यवस्था के लिए अत्यन्त लज्जाजनक ठहराया है। श्री तिवारी ने कहा िकइस खुलासे के बाद लोगों के रोंगटे खडे हो गये है कि आरोपी मासूम बच्चों को ब्लैकमेल करने के लिए बीडियो तैयार किया करता था और उसे खुलेआम बेंचा भी करता था। श्री तिवारी ने कहा कि आरोपी के पास से तीन सौ बीस अश्लील वीडियो की बरामदगी हैवानियत को साफ बयां कर गई है। उन्होनें कहा कि दुष्कर्म के आरोपी के भाजपा संगठन मे स्थानीय पदाधिकारी होने का भी खुलासा यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा के द्वारा बनाई गई स्वसंस्कृति भी किस खतरनाक मोड तक पहुंच गई है। वहीं मऊ मे सेना भर्ती बोर्ड की परीक्षा की तैयारी मे जुटे दलित युवक की निर्मम हत्या की घटना को भी प्रमोद तिवारी ने सरकार की अपराध नियंत्रण के प्रति विफलता करार दिया। श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश के हर कोने मे लूट व हत्या की घटनाओं के बाद कोच मे मासूम बच्चों के प्रति वीभत्स अपराध से स्पष्ट हो गया है कि अब यूपी मे बच्चे तथा महिलाएं तक सुरक्षित नही है। सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि यूपी मे अपराध इसलिए बढ़ रहे है क्योकि सरकार अपराधियों पर कार्रवाई की जगह राजनीतिक प्रतिशोध मे उत्पीड़न की कार्रवाई को ज्यादा तवज्जों दे रही है। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से यहां जारी बयान मे प्रमोद तिवारी ने पेट्रोलियम पदार्थो मे इक्यानवे रूपये तक की वृद्धि को भी सरकार की असफलता ठहराते हुए इसे साधारण एवं मध्यम वर्ग पर मंहगाई का जबरदस्त हमला कहा है।
Comments