दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में हिंदी पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई

PPN NEWS
लखनऊ
28 सितंबर 2021
रिपोर्ट - इज़हार अहमद
दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में हिंदी पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई
दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट के रुचि खंड-1 शारदा नगर और 3ए जॉपलिंग रोड, लखनऊ में एक अंतर सदन हिंदी पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
आपको बताते चले कि इस प्रकार की प्रतोयोगिता को करवाना का उद्देश्य बच्चों में बौद्धिक क्षमता के विकास हो इसलिए करवाया जाता है।
जब प्रतियोगिता में भाग लेने वालो ने अपने अपने ढंग से कविताओं को पढ़ना शुरू किया तो वहाँ बैठे अन्य छात्र छात्रों, अध्यापकों और दर्शकों को एक बार सोचना पड़ गया कि क्या ये वही बच्चे है। प्रतिभागियों द्वारा कविताओं के चयनए स्वर और अभिव्यक्ति की सुंदरता से जज और दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ कविताओं का पाठ किया और चारों सदनों. एमरल्डए एम्बरए रूबी और सफायर सदनों ने शीर्ष को रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
कॉलेजिएट के संयुक्त निदेशक/ प्रधानाचार्य डॉ जावेद आलम खान ने जजों, सम्मानित अतिथियों, बच्चों और उनके गुरुओं को शानदार प्रदर्शन करने के लिए धन्यवाद दिया।
शारदा नगर की वैष्णवी यादव कक्षा 3 बी की छात्रा ने ग्रुप ए में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि मनस्वी शर्मा 5 ए की छात्रा ने ग्रुप बी में प्रथम स्थान को प्राप्त किया। वहीं जापलिंग रोड की शाखा की आराध्या पाण्डेय कक्षा 3 की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी को खुश कर दिया।
Comments