लखनऊ एक सप्ताह से ख़ासी - हाथ पैरों में दर्द झेल रहे व्यक्ति को डॉक्टर ने भगाया

Prakash prabhaw news
Breaking news
रिपोर्टर-शादाब आलम
लखनऊ एक सप्ताह से ख़ासी - हाथ पैरों में दर्द झेल रहे व्यक्ति को डॉक्टर ने भगाया
डॉ की क्लीनिक के पास बैठने वाली व्यक्ति को डॉक्टर ने भगाया। मोहल्ले में एक चबूतरे पर परेशान बैठा था युवक - कई घण्टे से एम्बुलेंस सेवा की मदद मांग रहे स्थानीय लोगों को टरकाने का सिलसिला था जारी, पत्रकार के हस्तक्षेप के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी- आनन फ़ानन में पहुँचाई एम्बुलेंस, अशर्फाबाद में संदिग्ध तबियत से जूझ रहे शिवकुमार को एम्बुलेंस से भेजा जा रहा केजीएमयू। कोरोना के मामलों को लेकर घबराये थे मोहल्ले वासी- एम्बुलेंस 108 संदिग्ध मरीज को लेकर जा रही केजीएमयू
Comments