प्रतापगढ में दिन दहाड़े अस्सी लाख़ के आभूषण की लूट, आक्रोशित व्यापारियों ने हाई वे किया जाम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 January, 2021 17:44
- 572

प्रतापगढ
07.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में दिनदहाड़े अस्सी लाख के आभूषण की लूट, आक्रोशित व्यापारियो ने हाइवे किया जाम
प्रतापगढ़ जनपद में नये एसपी को बदमाशो ने खुली सलामी देते हुए दिनदहाड़े नगर मे ही अस्सी लाख के जेवरात की लूट की खौफनाक वारदात को अंजाम दे दी। लूट की घटना को लेकर जहां जिला प्रशासन मे हडकंप मच गया। वहीं नगर के व्यापारियों मे भी घटना को लेकर उबाल आ गया। व्यापारियो ने चौक पर मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इस बीच एसपी शिवहरि मीणा ने व्यापारियो के बीच पहुंचकर चौबीस घंटे के भीतर लूट की घटना के खुलासे का आश्वासन दिया तब जाम समाप्त हो सका। नगर के श्यामबिहारी गली निवासी सुरेश सोनी की ज्वैलरी की दुकान है। उसकी शिव ज्वैलर्स की दुकान मे गुरूवार की सुबह करीब साढे नौ बजे दो बाइक पर सवार पांच अज्ञात नकाबपोश बदमाश पहुंच गये। तीन बदमाश अंदर घुसकर ज्वैलरी मालिक को पिस्टल सटा दी। बदमाशो ने करीब अस्सी लाख के दुकान मे रखे सोने चांदी के आभूषण लूट लिये। वहीं गल्ले मे रखा चार पांच हजार नकद भी बदमाश उठा ले गये। लूट के बाद बदमाश अपनी अपनी बाइक से फुर्र हो गये। व्यापारी की चीखपुकार सुन आसपास के व्यापारी दौडे तो दुकान मे लूट का नजारा देख दंग रह गये। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल विपिन सिंह फोर्स के साथ आननफानन मे घटनास्थल पर पहुंचे। घटना को लेकर नगर के व्यापारियो व शहरियों मे आक्रोश फैल गया। नाराज लोगों ने प्रयागराज फैजाबाद हाइवे को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। जानकारी होने पर एसपी पहुंचे और आक्रोशित लोगों को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाकर आक्रोश को शांत कराया। नगर क्षेत्र मे दिनदहाडे लूट की घटना से लोग भयभीत हो उठे है। अभी पिछले दो जनवरी को ही नगर कोतवाली के गायत्री नगर मे रूरल बार एसोशिएसन के जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा के घर बदमाशो ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। साथी अधिवक्ता के घर डकैती की घटना से जिले के अधिवक्ता भी आक्रोशित है। ऐसे मे बेखौफ बदमाशों ने पुलिस के हरे जख्म पर दूसरा वार कर दिया।
Comments