हाईप्रोफ़ाइल नाबालिग गैंगरेप का मुक़दमा, 96 घण्टे बाद भी हुसैनगंज पुलिस ने नहीं लिखा

हाईप्रोफ़ाइल नाबालिग गैंगरेप का मुक़दमा, 96 घण्टे बाद भी हुसैनगंज पुलिस ने नहीं लिखा

पी पी एन न्यूज

फ़तेहपुर


96 घण्टे बाद भी हुसैनगंज पुलिस ने नहीं लिखा हाईप्रोफ़ाइल नाबालिग गैंगरेप का मुक़दमा

  • परिजनों के साथ पीडिता ने टेका कप्तान की ड्योढ़ी पर माथा, मिला सिर्फ़ आश्वासन

कमलेन्द्र सिंह

सर्वोच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बावजूद रेप पीडिताओ को पुलिस के स्तर से न्याय नहीं मिल पा रहा है। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के नौ-गाँव का हाईप्रोफ़ाइल गैंगरेप की कहानी भी पुलिसिया सिस्टम के फेर में इस कदर फँसी हुई है कि लगभग चार दिन बाद भी मुक़दमा दर्ज नहीं हो पाया है। इसे विडम्बना ही कहा जायेगा कि सोमवार को इस मामले में क्रास रिपोर्ट की बात कहने वाले सम्बंधित थाना अध्यक्ष ने अब तक मुक़दमा लिखना तक मुनासिब नहीं समझा है। थाना पुलिस की हरकतों से थककर आज पीडिता अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिली और समूचे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई। खबर है कि एसपी ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

ग़ौरतलब है कि चार दिन पूर्व हुसैनगंज थाना क्षेत्र के नौ-गाँव में देर शाम एक हाईप्रोफ़ाइल राजस्व निरीक्षक के दबंग पुत्र ने नशे की हालत में अपने चार अन्य साथियों के साथ पिछड़ी जाति की एक नाबालिग किशोरी को बलात अगवा कर एक ट्यूबबेल में ले गये और सामूहिक दुष्कर्म किया और जब नशा कुछ कम हुआ तो किशोरी को उसी हालत में छोड़कर फ़रार हो गये। बताते हैं कि खून से लतपथ हालत में किशोरी जब अपने घर पहुँची और समूची घटना की जानकारी दी। उसके बाद किशोरी के परिजनों ने अन्य सजातीय गाँव वालों के साथ आरोपी के घर में चढ़ाई करके तोड़फोड़ की किंतु सत्तारूढ़ दल से जुड़े होने के कारण तुरंत पुलिस गाँव पहुँच गई और पीडिता समेत दोनो पक्षों से कई लोगों को थाने के आई। थाने में गैंगरेप का मामला सुनकर एसओ के होश उड़ गये और आनन-फ़ानन में समझौते का प्रयास शुरू कर दिया गया किंतु पीडिता पक्ष लगातार मुक़दमा दर्ज कराने के लिये अड़ा रहा। इस मामले में थाना पुलिस का रुख़ इस कदर एक पक्षीय रहा कि पीडिता का चिकित्सीय परीक्षण तक नहीं कराया गया। एसओ ने पीडिता की तहरीर तो ले ली किंतु अपनी जेब में रख लिया और अब तक मुक़दमा दर्ज नहीं किया।

खबर है कि गैंगरेप के इस मामले में सेटिंग के चलते हुसैनगंज पुलिस तीन दिन तक पीडिता के परिजनों को रोज़ थाने बुला लेती और दिन भर थाने में बैठाये रहने के बाद शाम को कल आना की बात कहकर लौटा देती। सोमवार को आरोपी पक्ष से हुई एक बड़ी सिफ़ारिश के बाद गैंग रेप के साथ साथ क्रास रिपोर्ट के रूप में पीड़िता के पिता और एक अन्य पैरोकार के ख़िलाफ़ भी छेड़खानी का मुक़दमा दर्ज करने की योजना बनाई। इस मामले में सोमवार को एसओ ने भी घटना स्वीकारते हुए क्रास रिपोर्ट की बात कही किंतु बावजूद इसके चार दिन बाद भी मुक़दमा दर्ज नहीं हो सका।

आज दोपहर अपने परिजनों के साथ पीडिता जनपद मुख्यालय आकर पुलिस कप्तान से मिली और हुसैनगंज पुलिस की इस मामले में भूमिका को संदिग्ध बताते हुए एफ़आईआर दर्ज कराने की माँग की। साथ ही यह भी कहा कि आरोपी पैसे की दम पर उनके ऊपर उल्टा केस बनाने की धमकी दी जा रही है। बताते हैं कि कप्तान ने पीडिता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया हैं।

 कुल मिलाकर हाईप्रोफ़ाइल नौगाँव के नाबालिग गैंग रेप मामले की एफ़आईआर अब तक दर्ज नहीं हो सकी है। इस मामले में एक बार फिर पुलिस ख़ासकर एसओ हुसैनगंज की भूमिका को लेकर तरह तरह के सवाल खड़े होना लाज़िमी हैं ...!

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *