जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को नववर्ष की दी बधाई

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को नववर्ष की दी बधाई

प्रतापगढ 


31.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को नववर्ष की दी बधाई




जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने जनपदवासियों को नये वर्ष पर शुभकामनायें दी है। बधाई सन्देश में जिलाधिकारी ने कहा है कि वर्ष 2021 जनपदवासियों के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आये और जनपदवासियो में एक दूसरे के प्रति नववर्ष में मनोमालिन्य दूर हो। नव वर्ष आपके जीवन में ढेर सारी खुशियॉ और नए अवसर लाये जिनसे आपको अपार सफलताएॅ प्राप्त हो। इस आने वाले नए साल में दृढ़ संकल्प लें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये योजना बनाये। जिलाधिकारी ने नये वर्ष पर सभी जनपदवासियों से कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु अपील करते हुये कहा कि फेस कवर/मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, प्रत्येक व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग का शत् प्रतिशत अनुपालन करें, मुॅह एवं नाक को खांसते/छींकते समय टिश्यू पेपर/रूमाल से पूरी तरह से ढके और समय-समय पर अपने हाथों को साबुन या सेनेटाइजर से साफ करे। कोरोना संक्रमण के यदि लक्षण दिखे तो तत्काल अस्पताल में जाकर जांच कराये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *