प्रतापगढ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का मनाया गया स्थापना दिवस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 December, 2020 17:06
- 429

प्रतापगढ
26.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का मनाया गया स्थापना दिवस
प्रतापगढ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थापना दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता कामरेड राजमणि पांडेय ने किया एवं संचालन पार्टी के जिला मंत्री कामरेड रामबरन सिंह ने किया। गोष्ठी में हेमंत नंदन ओझा, राम दुलार यादव , निर्भय प्रताप सिंह, मोहन सिंह प्रधान, विनोद सुमन, संतलाल, देवेंद्र कुमार शुक्ला एडवोकेट, धनंजय पांडे, सचिन कुमार पांडे आदि ने अपने विचार रखे।वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय कमुनिस्ट पार्टी की स्थापना 26 दिसंबर 1925 को कानपुर में हुई थी । तथा महासचिव देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी यश वी घाटे बने थे । सम्मेलन के स्वागत अध्यक्ष मौलाना हसरत मोहनी थे तैयारी समित में गणेश शंकर विद्यार्थी आदि थे । वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में कम्युनिस्टों की संख्या बहुत बड़ी है। पार्टी ने देश के उद्योगपतियों, धन्ना सेठों से कभी भी सहायता स्वीकार नहीं किया न चंदा दिया। देश के मजदूरों के हित कमुनिस्ट पार्टी के प्रभाव के चलते ही बहुत से कानूनों का निर्माण हुआ। भारतीय कमुनिस्ट पार्टी आजादी के बाद पहले चुनाव में देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बनी।मजदूरों के हितों के लिए पार्टी ने हमेशा ही आगे बढ़कर काम किया। वक्त आने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन ही क्रांति निर्यात या आयात नहीं की जाती देश में शोषण को समाप्त करने के लिए पार्टी निरंतर प्रतिबद्ध है और जब तक देश के अंदर दौलत का न्याय पूर्ण बटवारा नहीं होता तब तक कमुनिस्ट पार्टी का लक्ष्य पूरा नहीं होगा इसके लिए जनता को जातिवाद, धर्मवाद से ऊपर उठकर लामबंद करने की आवश्यकता होगी। जिसके लिए गोष्ठी में सभी सदस्यों का आह्वान किया गया। अंत में गोष्ठी में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
Comments