गंगा एक्सप्रेस वे के लिए भूमि अधिग्रहण में रतजगा कर रहा तहसील प्रशासन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 June, 2021 16:58
- 531

प्रतापगढ
12.06.2021
रिपोर्ट---मो.हसनैन हाशमी
गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण में रतजगा कर रहा तहसील प्रशासन
सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर तहसील प्रशासन का अभियान अब दिन-रात तेज हो उठा दिखा है।प्रतापगढ जनपद के लालगंज निबंधन कार्यालय मे शुक्रवार की आधी रात तक तहसीलदार ने एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के पक्ष मे भूमि के बैनामे हासिल किये। इसे लेकर तहसील के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्राधिकरण के पक्ष में बासठ प्रतिशत भूमिधरी के बैनामे का रिकार्ड बन सका है। तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय ने बताया कि अब तक दो सौ तेईस हेक्टेयर का प्राधिकरण के पक्ष में बैनामा हासिल कर लिया गया है। वहीं तहसीलदार ने रविवार को बैनामा करने वाले काश्तकारो के भुगतान को लेकर मातहतो को किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते जाने की हिदायत दी है। पिछले सप्ताह के आखिरी तीन दिनो मे उन्तालिस बैनामों को लेकर भी तहसील प्रशासन काफी सकून मे दिखा है। वहीं पहली बार शासन के किसी अभियान को लेकर निबंधन कार्यालय में रात मे बैनामो के पंजीकरण का रिकार्ड भी बन सका है। तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय पूरी रात मातहतो के साथ निबंधन कार्यालय मे खुद मुस्तैद रहकर बैनामे प्राधिकरण के पक्ष में कराती दिखीं। अभियान को लेकर एसडीएम राहुल यादव ने भी तहसील प्रशासन की सक्रियता की शनिवार को सराहना भी की। वहीं एसडीएम ने प्राधिकरण से जुडे लेखपालों को भूमि अधिग्रहण के अभियान मे सजगता बरतनें के भी कडे निर्देश दिये है।
Comments