समाधान दिवस में शिकायतो का अम्बार, निस्तारण शून्य
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 January, 2021 18:50
- 446

प्रतापगढ
09.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समाधान दिवस मे शिकायतों का अंबार, निस्तारण शून्य
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज थाना समाधान दिवस मे कुल ग्यारह शिकायतें दर्ज हुई। इनमे से अधिकांश जमीन सम्बन्धी विवाद से जुडी दिखीं। तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने शिकायतो की सुनवाई करते हुए समाधान के लिए राजस्व व पुलिस टीम का गठन किया। तहसीलदार ने पिछले समाधान दिवस मे आयी शिकायतो के निस्तारण की भी समीक्षा की। लंबित शिकायतो के समाधान के लिए उन्होने मातहतो की पेंच कसी। संयोजन प्रभारी कोतवाल रामअधार ने किया। वहीं जेठवारा थाने मे एसडीएम राम नारायण ने शिकायतों की सुनवाई की। समाधान दिवस मे गैरहाजिर लेखपालों के वेतन कटौती का भी एसडीएम ने फरमान सुनाया।
Comments