पूर्वांचल एक्सप्रेस वे मे अधिग्रहण भूमि का किसानों को नही मिल रहा मुवावजा

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे  मे अधिग्रहण भूमि का किसानों को नही मिल रहा मुवावजा

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे  मे अधिग्रहण भूमि का किसानों को नही मिल रहा मुवावजा

मोहनलालगंज 

शशांक मिश्रा

मोहनलाल गंज, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में  गोसाईगंज क्षेत्र से  होकर निकलने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण में जब यहां के किसानों की अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा अब से दो साल पहले देने को कहा गया था लेकिन किसान को नहीं मिला। जिसके संबंध में किसान में सभी सक्षम अधिकारियों तक दौड़ भाग लगाई लेकिन पीड़ित किसान को अभी तक मुआवजा नहीं मिला। अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा न मिलने से  किसान बहुत ही चिंतित व परेशान है, ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि जब राजधानी निवासी किसान ही पीड़ित है तब दूरदराज के अन्य जिलों के किसानों की स्थिति क्या होगी जिसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। 

पूरा मामला राजधानी की तहसील मोहनलाल गंज के अन्तर्गत विकास खण्ड गोसाईगंज की ग्राम पंचायत बेली कलां के निवासी किसान रामलाल पुत्र सीताराम का है जिसकी भूमि गाटा संख्या 641 रकबा 0. 1230 जिसको यूपीडा के द्वारा अब से लगभग दो साल पूर्व अधिग्रहण कर लिया गया। पीड़ित किसान को दस दिन के अंदर पैसा आने की बात कही गई  जब दस दिन बीत जाने के बाद किसान का पैसा नहीं आया तो किसान ने यूपीडा से गुहार लगाई, परंतु फिर भी पैसा नहीं आया। किसान ने सभी सक्षम अधिकारियों से अपना मुआवजा प्राप्त करने की गुहार तो लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित किसान अब तक परेशान व चिन्तित है किसान का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया, पीड़ित किसान दर-दर भटकने को मजबूर है। कुछ दिन पूर्व में यूपीडा के तहसीलदार अनुराग सिंह के साथ हाथापाई का मामला भी सामने आया था जिसमें किसान को बिना मुआवजा दिए जबरन जमीन अधिग्रहण करने की बात कही। इसके उपरांत किसान ने जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर यूपीडा और मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर अधिग्रहीत भूमि के मुआवजा की गुहार लगाई परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *