परदेश में हुई युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 March, 2021 20:12
- 470

प्रतापगढ
07.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
परदेस में हुई युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
प्रतापगढ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के जामताली डड़वा गांव निवासी हरिनारायण सिंह 38 वर्ष शटरिंग का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। 15 दिन पूर्व वह घर से कमाने के लिए महोबा मध्य प्रदेश गया था। जहां पर वह शटरिंग का काम कर रहा था। बताते हैं बीती शनिवार की दोपहर हरिनारायण सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई। और उसे उल्टी होने लगी। सूचना मिलते ही दोस्त व ठेकेदार उसे आनन-फानन में मध्य प्रदेश के उरई अस्पताल में भर्ती कराएं। जहां पर हालत में सुधार न होने पर उसे झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताते हैं साथी लोग उसे झांसी अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही युवक की रविवार की भोर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। हरिनारायण सिंह के एक बेटा व तीन बेटी है अभी एक भी बच्चे की शादी भी नहीं हुई है।पल भर में जहां पर 4 बच्चों के सर से पिता का साया उजड़ गया वहीं पर पत्नी रेखा का सुहाग सदैव के लिए उजड़ गया। अचानक परदेस में युवक की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।
Comments