सतत विकास एवं सौहार्द का प्रतीक है दीपावली पर्व--प्रमोद तिवारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 November, 2020 12:13
- 548

प्रतापगढ
14.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सतत विकास एवं सौहार्द का प्रदीक है दीपावली पर्व - प्रमोद तिवारी
कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य व आउटरीच कमेटी के प्रदेश प्रभारी प्रमोद तिवारी एवं क्षेत्रीय विधायक तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने दीपावली के पर्व पर प्रकाशपुंजो का सत्य पर्व ठहराते हुए लोगों से सतत विकास एवं सौहार्द के प्रति संकल्पबद्ध होने का आहवान किया है। शुक्रवार को मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल के हवाले से यहां जारी संयुक्त बयान मे प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना ने कहा कि यह पर्व अंधकार पर प्रकाश की विजय की मजबूत प्रेरणा का शाश्वत संदेश दिया करता है। नेताद्वय ने लोगों से कहा कि दीपावली पर हमें सामूहिक रूप से सदा सत्य की राह पर चलते हुए धर्म की विजय की अनुभूति को विकास का लक्ष्य बनाना चाहिये। सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी एवं मोना ने कहा है कि आदिकाल से सदैव सत्य और धर्म की विजय का भी यह प्रेरणास्पद महापर्व हमें सामाजिक समता की प्रतिबद्धता के प्रति भी जागरूक किया करता है। श्री तिवारी एवं विधायक मोना ने दीपावली पर होने वाली आराधना को कोरोना महामारी से भारत एवं विश्व को शीघ्र मुक्ति मिलने की नवज्योति के प्रज्ज्वलित होने की कामना भी की है।
Comments